विद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ छात्रों के स्वास्थ्य हेतु शारीरिक शिक्षा नितांत आवश्यक है, अतः विद्यालय प्रयास कर रहा है कि अपने छात्रों को अधिकतम खेल सुविधा प्रदान कर सके। विद्यालय के छात्र/छात्राओं को बैडमिंटन, शतरंज, कबड्डी, व्हालीबाल, क्रिकेट आदि खेलों की सुविधा प्रदान की गई है। अपने संसाधन के अनुरूप विद्यालय द्वारा क्रीडा गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। क्रीड़ा गतिविधियों का सुचारू संचालन विद्यालय के प्रभारी के द्वारा किया जाता है। साथ ही साथ ही छोटे बच्चो के लिये झूले, फिसलपट्टी आदि की व्यवस्था है।
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 1. खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली शिक्षा विभाग के मार्गदर्शिकानुसार होगा।
1. क्रीडा विभाग द्वारा प्रसारित समयावधि में इच्छुक खिलाडी/छात्रा/छात्राएँ अनिवार्य रूप से अपना नाम क्रीडा कक्ष में दर्ज कराकर प्रवेश प्राप्त कर लें, तदानुसार निर्धारित क्रीडा स्थल पर प्रतियोगिता एवं चयन स्पर्धा हेतु निर्धारित समय पर उपस्थिती अनिवार्य हैं।
2. जिला स्तर की प्रतियोगिता एवं चयन हेतु केवल उन्हीं छात्र/छात्राओं का चयन संभव हो सकेगा जिन पर पिछली किसी प्रकार का क्रीडा शुल्क अन्य एवं विद्यालय शुल्क बकाया न हो तथा अनुशासनहीनता का शिकायत दर्ज न हो साथ ही छ.ग.मा.शिक्षा मं. रायपुर द्वारा निर्धारित 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिर्वाय है।
1. अंर्तविद्यालयीन प्रतियोगिता एवं वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के विजेता/उपविजेता खिलाडीयों को प्रोत्साहन एवं सम्मान स्वरूप पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया जावेगा।
2. पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्राप्त किये जाने की पात्रता केवल उन्हीं खिलाडियों को होती है, जिनका क्रीडा संबंधी ड्यूज, विद्यालय संबंधी ड्यूज पूर्ण हो एवं अनुशासनहीनता का आरोप ना हो।